4 नव॰ 2010

मेडम सोनिया के राज में सबके है नारे-व्यारे


मेडम सोनिया के राज में सबके है नारे-व्यारे,
कही आदर्श मुख्यमंत्री विधवाओ के हक़ को मारे.
कही कोमन वेल्थ को अपनी समझते है कुछ प्यारे,
कही २-जीटेलीकॉम लाइसंस में मंत्री की जुडी तारे.
युवराज के साथियों के कीचड़ में सने है 'हाथ' सारे,
पर राहुल तो दुसरो पर करते आरोपों की बोंछारे.
भ्रष्टाचार पे चुप रहते मौनी मनमोहन बाबा हमारे,
महंगाई सब खा गयी, रह गए हम  'हाथ' पसारे.
आम आदमी ढूंढ़ रहा उस 'हाथ' को जो उसे उबारे,
'संजय' पूछता आपसे  जाए हम किस-किस के द्वारे ?    
मेडम सोनिया के राज में सबके है नारे-व्यारे.....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें