9 जुल॰ 2015

वाट्सअप की नयी पेशकश वाट्स अप वेब से बनेगी सोश्यल नेटवर्किंग और भी मजेदार


वाट्स अप की नयी पेशकश वाट्स अप वेब से आप अब कम्प्यूटर पर भी वाट्स अप का मजा ले सकते है. न केवल मजा बल्कि जो लोग इस सोश्यल नेटवर्किंग टूल को अपने काम के लिए इस्तेमाल करते है, उनके लिए अब काम और आसान हो जाएंगा. बड़ी स्क्रीन, माउस और की-बोर्ड के साथ वाट्स अप चलाने का अपना अलग ही अनुभव है. आप वाट्स अप पर आयी हुई तस्वीरों (Images) ,वीडियो (Videos), ओडियो (Audios ) को अब सीधे अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड भी कर सकेंगे उसी तरह कम्प्यूटर पर उपलब्ध मल्टिमीडिया सामग्री को आप वाट्स अप पर सीधे पोस्ट भी कर सकेंगे. वाट्स अप पर आए टेक्स्ट मेसेजेस को कोपी करके वर्ड, एक्सेल, नोटपेड जैसे ऑफिस टूल्स में भी पेस्ट कर सकेंगे.

तो इन्तजार किस बात का ? आईएं, देखते है कैसे आप वाट्स अप को कम्प्यूटर पर प्रयोग करेंगे.


  1. सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर ब्राउज़र में https://web.whatsapp.com/ ओपन करें.
  2. इस साईट के ओपन होते ही एक QR code स्क्रीन पर नजर आएंगा. 

  3. अब अपने मोबाइल में वाट्स अप ओपन करें. ऑप्शन्स मेन्यु में जाकर wahtsapp web सिलेक्ट करे.
  4. मोबाइल की वाट्स अप एप्प अब मोबाइल केमेरा ओपन करेंगी. अपने मोबाइल केमेरा  को कम्प्यूटर स्क्रीन पर दर्शाए गए QR Code के सामने रख कर code को स्केन करें. 
  5. बधाई. आपका वाट्स अप अब आपके कम्प्यूटर पर आ गया. 
आप चाहे तब कम्प्यूटर और चाहे तब मोबाइल पर वही वाट्स अप अकाउंट इस्तेमाल कर सकते है.तो लीजिए मजा, और अगर ये जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे कमेन्ट में अपनी प्रतिक्रया जरुर लिखे. धन्यवाद. फिर मुलाकर होगी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें