सारा देश अन्ना जी के साथ है, एक नया आगाज़ हुआ है, 64 सालो की दबी आवाज़ अब बाहर निकली है. लेकिन कुछ विदेशी (देश-विरोधी) ताकते इस जन-आक्रोश, जन-उन्माद को अपने गलत उदेश्यों की पूर्ति के लिए भुनाना चाहते है. इंटरनेट के झरिये कुछ भ्रामक (misleading) वीडियो, फोटो, आडियो, आदि के द्वारा भ्रान्तिया फैलाकर जनता के उन्माद को बढा कर देश में अराजकता फ़ैलाने, कानून व्यवस्था बिगाड़ने आदि की कोशिश हो रही है. हमें अन्ना जी के आन्दोलन को इन देश-विरोधी ताकतों से बचाना है. हमारे गणतंत्र की नीवें कितनी ठोस है यह हमें उन्हें दिखा देना है, किसी बहकावे में आकर राष्ट्र सम्पति एवं लोकतंत्र को नुक्सान पहुचाने वाले कदम ना उठाते हुए , अन्नाजी के मार्गदर्शन में लोकतान्त्रिक, अहिंसात्मक, संवेधानिक तरीके से हम इस आन्दोलन को आगे बढ़ाये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें